मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

My Tips for Smart Suraksha


I am sharing my Smart Suraksha Tips at BlogAdda.com in association with Smart Suraksha App.
The sad Reality of Uttar Pradesh is that we live in an increasingly violent society in which the fear of crime is ever-present. I m leaving in Kanpur. Personal safety has become an issue of importance for everyone here, but especially for women.
Here is my 10 Smart Suraksha Tips for surviving in my City.

1. The first and probably most important component in Smart Suraksha is "Awareness", awareness of your self, your surroundings. When you are in a new place make some mental notes about your surroundings; street names, landmarks, suspicious behavior etc. Nine times out of 10 you can avoid a bad situation before it occurs. So be Aware.

2. "Sixth Sense" your intuition is a powerful subconscious insight into situations and people. All of us, especially women, have this gift, but very few of us pay attention to it. Avoid a person or a situation which does not feel safe–you’re probably right.

3. Your Voice is your first measure of self defense. weather it be a conversation with someone you know or a stranger on the street. Your voice can act as a protective wall between you and any threatening behavior. in any case your body language should match your voice. Standing straight,  making eye contact and keeping a serious face are important.

4. Always keep your distance when walking past strangers on the street or in dark areas. Remember the "Elbow"is the strongest point on your body. If you are close enough to use it, DO.

5. If a person is trying to abuse you, then shout as loud as you can. because a person with such bad intention never like the incident to come in front of the Mob. And this is indeed a very important thing to follow. 

6. Always have some things likes chili powder, noise making instruments, tear gas spray and most of all never forget to have a mobile phone with you. Because whenever you smell the bad intention of someone out there, get ready with your phone and type the emergency numbers for safety. If any attack happens, call without any delay.

7. There are vulnerable areas that you can take advantage of to get away: nose, eyes, stomach, instep (top of his feet), and last but certainly not least, his groin. You can either use the bottom of your palm to punch and thrust his nose upward, use your nails and fingers to poke and scratch out his eyes. If he grabs you from behind, put your fist in the other hand as if you were punching your hand (like you're holding your fist and your elbows are pointing out). Turn and Use your hand to shove your elbow back into his stomach. 

8.  Don't accept a lift from someone you don't know or someone you know has been drinking.

9. If you are in car parking area in any mall or work place, Look at the car parked on the drivers side of your vehicle, and the passenger side. If a male is sitting alone in the seat nearest your car, you may want to walk back in to the mall or work and get a guard/policeman to walk you backout. It is always better to be safe than Sorry.

10. If you are taking a taxi alone in the night, then don’t forget to the note the taxi’s number, driver’s name and any other info you can collect about him or his vehicle. Talk to someone over phone and tell them the info’s that you just collected.

Hope these Smart Suraksha Tips help somehow the innocent girls to live the secured life that they ever dream of.












मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

I wish i had Smart Suraksha with me...

I am participating in the Seeking Smart Suraksha contest at BlogAdda.com in association with Smart Suraksha App.

बात उन् दिनों की है जब मैं 15 साल की थी और 11वीं की छात्रा थी...रोज़ साईकिल से ही स्कूल आना जाना हुआ करता था....परीक्षा नज़दीक होने के कारण एक दिन मैं मेरी सहेलियां एक्स्ट्रा क्लास लेकर वापस आ रहे थे....स्कूल से घर की दूरी लगभग 5 किलोमीटर थी...रास्ते में मेरी साईकिल पंचर होने की वजह से मुझे वही रुकना पड़ा...जबकि मेरी सहेलियां आगे निकल चुकी थी...वहां पास में ही बड़े बाल और दाढ़ी में एक आदमी खड़ा सिगरेट पी रहा था...खुद को असुरक्षित समझते हुए मैंने तुरंत ही वहां से निकलना मुनासिब समझा....थोड़ी देर में मुझे अहसास हो गया की वो आदमी मेरे पीछे-पीछे आ रहा है...मैं घबरा गयी और तेज़ गति के साथ आगे बढ़ने लगी...तभी मुझे कुछ दूरी पैर एक चौकीदार दिखाई पड़ा...आनन् फानन में मैं उस चौकीदार के पास पहुच गयी...पीछे मुड कर देखा तो वो आदमी जा चूका था...मैंने चौकीदार से पूरी बात कही, मेरी बात सुनकर वह घूरते हुए उल्टा मुझपर ही फब्तियां कसने लगा...मैं डर गयी, दूर दूर तक मुझे कोई नहीं दिख रहा था और अँधेरा भी होता जा रहा था...इसी बीच वो बदमाश सा दिखने वाला आदमी भी वहां आ पंहुचा...दोनों को एक साथ देखकर तो मानो मेरी जान ही निकल गयी...उस आदमी ने मेरा हाल पूछते हुए मुझे घर छोड़ने की बात कही...मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करू...मैं उसके साथ चल पड़ी, अँधेरी रात में उस बदमाश जैसे दिखने वाले आदमी के साथ मैंने घर तक का सफ़र तय किया....पूरे रास्ते उसने मुझसे कोई बात नहीं की...जैसे ही मैं घर के अन्दर पहुची उस आदमी ने मेरा नाम पुकारा...और मेरा आई कार्ड हाथ में थमाते हुए चुप चाप वहां से चला गया...उस समय मुझे महसूस हुआ I Wish i had Smart suraksha with me (काश मेरे पास स्मार्ट सुरक्षा एप होता) तो ऐसे समय पर मुझे कितनी मदद मिल जाती...


रविवार, 13 अक्तूबर 2013

रावण दहन...किस्से कहानियां बनकर रह गया....

रावण दहन, जब छोटे थे तब इस दिन के कितने मायने हुआ करते थे. दोपहर से नाना-नानी के घर पहुंच कर शुरू हो जाती थी धमाचौकड़ी. वो भी एक दो नहीं बल्कि ढेर सारे भाई-बहनों के साथ इंतज़ार करते थे शाम होने का. क्यूंकि तब मामा हम सभी को अपनी गाड़ी में लादकर शास्त्री नगर से परेड तक खड़े बड़े-बड़े रंग-बिरंगे रावण दिखने ले जाते थे. उस समय घर के हर बड़े सदस्य की तरफ़ से हम बच्चों को 10-10 रूपए मिला करते थे. हालांकि बाद में उसे बढ़ा कर 20 रूपए कर दिया गया. खैर, उस वक़्त के मेले की बात ही अलग होती थी. हाथ में भले ही 50 रूपए हों पर उससे खरीदने के लिए बहुत कुछ होता था. लकड़ी से बने सांप, रावण, धनुष बाण, कागज़ की तलवार, दफ़्ती की गदा, 2 रूपए का एक फ़िल्मी पोस्टर, ढेर सारे झूले और चारों ओर बिखरी रंग-बिरंगी रौशनी, ये सब मेले की शान हुआ करते थे.

घर के बड़ों से मिले उन कुछ रुपयों में ही हम बहुत अमीर हो जाया करते थे. मेले से खिलौने तो खरीदते ही साथ में कुछ रूपए बचा भी लेते. और फ़िर रात होते ही शुरू हो जाता तीन पत्ती का दौर. जो हम उन बचे हुए रुपयों से ही खेलते. मुझे घर में छोटे होने का हमेशा फायदा मिलता. अगर तीन पत्ती में जीत गए तो सारे रुपये मेरे और अगर हार गए तो सारे बड़े मिलकर नुकसान की भरपाई कर देते. कहते "छोटी है इसे वापस कर दो". 

आज सब कुछ एक सपने जैसा लगता है. एक वो दशहरा था, एक यह दशहरा है. आज हम बड़े हो गए हैं. बड़ों से रूपए लेते नहीं बल्कि बच्चों को रूपए देते हैं. उनकी छोटी-बड़ी डिमांड पूरी करते हैं. हालांकि मेले अब पहले जैसे घूमने लायक नहीं रहे क्यूंकि वहां परिवार की जगह घूमने वाले शोहदों ने ले ली है. पहले जैसे खिलौने भी नहीं मिलते और जो मिलते हैं उनके दाम आसमान छू रहे हैं. तीन पत्ती तो भूल ही जाओ क्यूंकि उसकी जगह यहाँ पेडों में लगे पत्तों ने ले ली है. 

दशहरा हर साल आएगा, लेकिन साथ वो बचपन कभी नहीं ला पायेगा.   

‘I wish I had Smart Suraksha with me’

I am participating in the Seeking Smart Suraksha contest at BlogAdda.com in association with Smart Suraksha App.

मैं एक पत्रकार हूँ, रिपोर्टिंग के सिलसिले में आये दिन मुझे मुसीबतों का सामना करना पड़ता है...पर कभी कभी मेरे सामने ऐसी स्थितियाँ भी आ जाती है, जिनका मुकाबला मुझे अपने साहस और धैर्य से करना पड़ता है...

बात उस समय की है जब मुझे ऑफिस से घर निकलने में देर हो गयी थी...मेरे ऑफिस से घर तक का रास्ता थोड़ा सुन्सान है...हर दिन की तरह उस दिन भी मैं अपनी स्कूटी से घर जा ही रही थी...कि मेरे बायीं तरफ दो बाइक सवार लड़के बराबर में चलने लगे...और बुरी से बुरी फब्तियां कसने लगे...यहाँ तक की वो मुझे उनसे आगे भी निकलने नहीं दे रहे थे....उनसे बचने के लिए मैंने जैसे ही स्कूटी दायीं तरफ घुमानी चाही...तभी एक कार ने मुझे पीछे से टक्कर मारनी चाही...मैं किसी को फ़ोन भी नहीं कर सकती थी क्यूंकि फ़ोन पर्स की पॉकेट में था....वो सब शायद एक साथ मिलकर मुझे घेरना चाह रहे थे...तभी उनमे से एक लड़के ने कार का दरवाज़ा खोला और चिल्लाने लगा..."खींच लड़की को जल्दी अन्दर खींच" 

मैं बहुत घबरा गयी...लेकिन मैंने अपना धैर्य नहीं खोया....मैंने सामने एक दुकान में बल्ब जलते हुए देखा...और स्कूटी की रफ़्तार तेज़ करते हुए उस दुकान में जा पहुची...जहाँ कुछ औरते बैठकर सिलाई का काम कर रही थी....मेरे वहां पहुचते ही, उन् लडको ने अपना रास्ता बदल लिया और वहां से चले गए....उस वक़्त मुझे महसूस हुआ ‘I wish I had Smart Suraksha with me’ काश मेरे पास स्मार्ट सुरक्षा जैसा एप होता....

कुछ समय उस दुकान में रुक कर मैं सुरक्षित अपने घर पहुच गयी...वो मेरी ज़िन्दगी का ऐसा समय था जिसमे अगले ही पल मेरी ज़िन्दगी या तो ख़तम हो सकती थी...या फिर अपने साहस में बच  सकती थी....मैंने दूसरा रास्ता चुना और साहस दिखाते हुए उन लडको को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया....


रविवार, 6 अक्तूबर 2013

यादों की किताब से बचपन की शैतानियों तक




अदभुत है ये बचपन
खुशियों से भरा, हर बात से अनजान
हर कैद से आज़ाद है ये बचपन.....

खुद में पूरी दुनिया समेटे
हर मुस्कान पे जीने के वादे लिए,
हँसता खिलखिलाता अठखेलियाँ करता
माँ के आँचल में छिप जाता है ये बचपन....

कभी सावन की बारिश में,
पेड़ की डालियों पर पड़े झूलों के साथ
ऊँची पींगे भरता है ये बचपन....

कभी बारिश की बूंदों में
दूर निकल जाने की आस में,
कागज़ की नाव बनाता है ये बचपन......

रेनी डे पर स्कूल का गोला
कैंटीन का वो ठंडा कोला
किताबों से जी चुराता
क्लास बंक करके कहीं छिप जाता
दोस्तों के साथ घंटों बैठकर गप्पे मारता है ये बचपन....

दादी नानी की कहानियों में
कभी परियों के देस में
तो कभी तारों की छावं में बिछ जाता है ये बचपन.....

कभी रूठता, कभी मनाता
लड़-झगड़ कर, दुश्मन को भी प्यार करता
हर खता को माफ़ कर देता है ये बचपन....

झूठ की परछाइयों से दूर भागता
सच को गले लगाता
भोलेपन की मिसाल है ये बचपन....

मिट्टी के खिलौने बनाता
पोषम पा भई पोषम करता
खुद से ही छुपन-छुपाई खेलता है ये बचपन....

न भूल पाने वाली यादों के साथ
कभी न लौट आने का वादे करके
रूठ के चला गया वो बचपन.....

यादों की किताब बनकर
ज़िन्दगी के सफ़र में कहीं पीछे छूट चुका
सचमुच बहुत अदभुत था वो बचपन.....