रविवार, 13 अक्टूबर 2013

रावण दहन...किस्से कहानियां बनकर रह गया....

रावण दहन, जब छोटे थे तब इस दिन के कितने मायने हुआ करते थे. दोपहर से नाना-नानी के घर पहुंच कर शुरू हो जाती थी धमाचौकड़ी. वो भी एक दो नहीं बल्कि ढेर सारे भाई-बहनों के साथ इंतज़ार करते थे शाम होने का. क्यूंकि तब मामा हम सभी को अपनी गाड़ी में लादकर शास्त्री नगर से परेड तक खड़े बड़े-बड़े रंग-बिरंगे रावण दिखने ले जाते थे. उस समय घर के हर बड़े सदस्य की तरफ़ से हम बच्चों को 10-10 रूपए मिला करते थे. हालांकि बाद में उसे बढ़ा कर 20 रूपए कर दिया गया. खैर, उस वक़्त के मेले की बात ही अलग होती थी. हाथ में भले ही 50 रूपए हों पर उससे खरीदने के लिए बहुत कुछ होता था. लकड़ी से बने सांप, रावण, धनुष बाण, कागज़ की तलवार, दफ़्ती की गदा, 2 रूपए का एक फ़िल्मी पोस्टर, ढेर सारे झूले और चारों ओर बिखरी रंग-बिरंगी रौशनी, ये सब मेले की शान हुआ करते थे.

घर के बड़ों से मिले उन कुछ रुपयों में ही हम बहुत अमीर हो जाया करते थे. मेले से खिलौने तो खरीदते ही साथ में कुछ रूपए बचा भी लेते. और फ़िर रात होते ही शुरू हो जाता तीन पत्ती का दौर. जो हम उन बचे हुए रुपयों से ही खेलते. मुझे घर में छोटे होने का हमेशा फायदा मिलता. अगर तीन पत्ती में जीत गए तो सारे रुपये मेरे और अगर हार गए तो सारे बड़े मिलकर नुकसान की भरपाई कर देते. कहते "छोटी है इसे वापस कर दो". 

आज सब कुछ एक सपने जैसा लगता है. एक वो दशहरा था, एक यह दशहरा है. आज हम बड़े हो गए हैं. बड़ों से रूपए लेते नहीं बल्कि बच्चों को रूपए देते हैं. उनकी छोटी-बड़ी डिमांड पूरी करते हैं. हालांकि मेले अब पहले जैसे घूमने लायक नहीं रहे क्यूंकि वहां परिवार की जगह घूमने वाले शोहदों ने ले ली है. पहले जैसे खिलौने भी नहीं मिलते और जो मिलते हैं उनके दाम आसमान छू रहे हैं. तीन पत्ती तो भूल ही जाओ क्यूंकि उसकी जगह यहाँ पेडों में लगे पत्तों ने ले ली है. 

दशहरा हर साल आएगा, लेकिन साथ वो बचपन कभी नहीं ला पायेगा.   

2 टिप्‍पणियां:

  1. So true and nostalgic ...How come all of us used to have same sort of Bachpan...Woh Nana Nani ki kahaniya...Woh cousins me saath khelna...Aptly described...Well done

    Amitabh BHATNAGAR

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Thanks a lot for your appreciation. It means a lot for me. And YES we all of us used to have same childhood.

      हटाएं