शुक्रवार, 20 नवंबर 2015

एहसास... कुछ नया सा...



कुछ एहसास बहुत ख़ास होते है, और जब वो हमारी उमस भरी ज़िन्दगी में दस्तक देते है तो बारिश की एक बूँद भी हमें प्यार के कई रंगों में भिगो देती है... वो पल जिसमें हमें किसी की ज़िन्दगी बन जाने का एहसास होता है... किसी के लिए आम से ख़ास होने का एहसास होता है... किसी की नज़रों में खुद के लिए प्यार देखने का एहसास होता है... अचानक से किसी के लिए उसका वक़्त बन जाने का एहसास होता है... कुछ पलों में ही पूरी ज़िन्दगी को सपनों में उतार लेने का एहसास होता है... खुली आँखों से देखे सपने सच होने का एहसास होता है... ये एहसास ही तो है जो ज़िन्दगी में आने वाले ख़ास लम्हों को दिल में एक नई जगह देता है... ये एहसास ही तो है जो किसी के दूर होने पर भी उसके पास होने का एहसास देता है... जो किसी के इंतज़ार को भी ख़ास बना देता है... जो प्यार को भी प्यार करना सिखा देता है... और किसी के अपने सिर्फ अपने होने का एहसास करा देता है...