गुरुवार, 9 जनवरी 2014

खूबसूरती दिल की...



खूबसूरती कभी शब्दों की मोहताज नहीं होती,
पर उसकी तारीफ़ के लिए भी अल्फाजों की ज़रुरत होती है...
ये नहीं कहती की बेइन्तेहां खूबसूरत हूँ मैं,
पर इस दिल की भी तो कोई औकात होती है...
कोई कह दे जाकर खूबसूरती के सौदागरों से,
खरीदना ही है तो एक दिल खरीद के दिखाओ...
वादा है, जेब खाली हो जाएगी क्यूंकि,
इस दिल की कीमत मर कर भी अनमोल होती है...